21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : महिलाओं ने पुरुषों से अधिक किया है मतदान

इस बार के विधानसभा चुनाव में महिला मतदाता पुरुषों से आगे रहीं. जिले से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर तीनों विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया है.

जहानाबाद नगर. इस बार के विधानसभा चुनाव में महिला मतदाता पुरुषों से आगे रहीं. जिले से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर तीनों विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया है. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 159091 पुरुष मतदाताओं में से 99867 ने मतदान किया, जो 62.77 प्रतिशत है. वहीं 142147 महिला मतदाताओं में से 92393 ने वोट डाले, जो 65 प्रतिशत रहा. इस प्रकार जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत 63.82 प्रतिशत दर्ज किया गया. घोसी विधानसभा क्षेत्र में 137744 पुरुष मतदाताओं में से 87418 ने मतदान किया, जो 63.46 प्रतिशत है, जबकि 121584 महिला मतदाताओं में से 83115 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 68.36 प्रतिशत रहा. कुल मिलाकर घोसी क्षेत्र का कुल मतदान प्रतिशत 65.76 रहा. मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में 131177 पुरुष मतदाताओं में से 85215 ने मतदान किया, जो 64.96 प्रतिशत है. वहीं 116396 महिला मतदाताओं में से 80299 ने मतदान किया, जो 68.99 प्रतिशत रहा. इस प्रकार मखदुमपुर क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत 66.85 प्रतिशत रहा. महिलाओं की इस सक्रिय भागीदारी ने चुनावी प्रक्रिया में नई उम्मीदें पैदा की हैं. इस बार महिलाओं के अधिक मतदान करने से यह देखना रोचक होगा कि उन्होंने सरकार की सुशासन योजनाओं के समर्थन में मतदान किया है या किसी अन्य राजनीतिक दिशा में अपनी पसंद जताई है. विशेषज्ञों का मानना है कि महिला मतदाता किसी भी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. उनके बढ़े हुए मतदान ने यह संकेत दिया कि लोकतंत्र में उनकी भागीदारी लगातार मजबूत हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel