9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : मतदान में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी जीविका दीदियों ने लिया संकल्प

अब्दुलबारी नगर भवन में विभिन्न प्रखंडों से आयी जीविका दीदियों के साथ मतदाता जागरूकता संवाद का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, सहायक नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग अमित कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रचना, जिला परियोजना प्रबन्धक जीविका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

जहानाबाद नगर. अब्दुलबारी नगर भवन में विभिन्न प्रखंडों से आयी जीविका दीदियों के साथ मतदाता जागरूकता संवाद का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, सहायक नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग अमित कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रचना, जिला परियोजना प्रबन्धक जीविका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जीविका दीदियों द्वारा महिलाओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. महिलाओं को बताया गया कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति उनका मत है, जिसे मतदान दिवस पर बूथ पर जाकर प्रयोग अवश्य करना चाहिए. साथ ही प्रत्येक परिवार में जिन सदस्यों ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, उन्हें प्रपत्र-6 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया गया. सहायक नोडल पदाधिकारी द्वारा विशेषकर, बेटियों और बहुओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने पर बल दिया गया ताकि कोई भी योग्य नागरिक मताधिकार से वंचित न रह सके. नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग द्वारा यह भी बताया गया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रत्येक पंचायत स्तर पर मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को इवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जा रहा है. ग्रामीण स्तर पर लोग इस वैन के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से इवीएम का प्रदर्शन देखकर मतदान प्रक्रिया को समझ सकते हैं. जिला महिला मतदाताओं की संख्या के मामले में सशक्त जिला रहा है तथा महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रही है. इस बार भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अपील की गई कि महिलाएं अपने परिवार और समाज में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और नए मतदाताओं को भी प्रेरित करें. अभियान के क्रम में सभी जीविका दीदियों द्वारा मतदाता शपथ भी लिया गया, जिसमें उन्होंने अपने मताधिकार का महत्व समझते हुए मतदान दिवस पर अवश्य मतदान करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया. जीविका दीदियों ने जिस प्रकार संगठन के माध्यम से अपने आत्मविश्वास और सशक्तिकरण का परिचय दिया है, उसी प्रकार मतदान में भी सक्रिय भूमिका निभाकर जहानाबाद जिले में महिला भागीदारी को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel