Jehanabad Election. जहानाबाद. विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. जहानाबाद पहुंचे जदयू के प्रवक्ता व पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने महागठबंधन नेता तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोलते हुए तंज कसा कि तेजस्वी यादव ने पहले जमीन के बदले नौकरी दी है. वर्तमान चुनाव में वह युवाओं से नौकरी देने का वादा कर रहे हैं. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि क्या वह बताएंगे कि इस बार नौकरी देने के बदले वह जमीन नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने परिवार के लोगों से भी नौकरी देने के बदले जमीन ली है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव विकास की बात करने की बजाय केवल वादों की राजनीति कर रहे हैं और जनता को भावनात्मक जाल में फंसाने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने कहा कि राघोपुर में हार का डर उन्हें परेशान कर रहा है, इसलिए वे झूठे दावों का सहारा ले रहे हैं. तेजस्वी यादव के कच्चा हूं, सीख रहा हूं वाले बयान पर भी उन्होंने कड़ा पलटवार किया. नीरज कुमार ने कहा कि 36 साल की उम्र के बाद भी अगर तेजस्वी खुद को कच्चा बता रहे हैं तो जनता समझ ले कि इतने वर्षों में भी ये राजनीति में पके नहीं बल्कि अब भी अधकचरे ही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में एक बार फिर जंगलराज की वापसी दिखाई देगी जिसकी भयावहता बिहार ने पहले ही झेली है. नीरज कुमार ने दावा किया कि तेजस्वी यादव पर अंतरराज्यीय चार केस दर्ज हैं, ऐसे में विकास मॉडल और सुशासन की बात करना उनके लिए हास्यास्पद है. नीरज कुमार के इस बयान के बाद जहानाबाद में चुनावी मुकाबला और अधिक रोचक होता नजर आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

