कुर्था . स्थानीय थाना क्षेत्र के कुर्था-बेनीपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की दोपहर उस समय अजीबों-गरीब वाक्या सामने आया, जब एक ऑटो चालक ने बाइक सवार युवक को साइड नहीं दिया, तो बाइक सवार युवक ने गुस्से में ऑटो चालक पर पिस्टल तान दी. हालांकि ऑटो चालक ने किसी तरह बाइक सवार से पिस्तौल छीनकर कुर्था थाने को सुपुर्द कर दिया. हालांकि जैसे ही कुर्था पुलिस को ऑटो चालक ने पिस्टल दिया, कुर्था पुलिस सक्रिय हुई और किसी तरीके से बाइक सवार युवक को पकड़ कर थाने ले आयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था निवासी मनोज कुमार जो ऑटो से पैसेंजर को लेकर कुर्था-बेनीपुर मुख्य मार्ग से कुर्था आ रहे थे, तभी थाने के गेट के समीप पीछे से बाइक पर सवार नसीरना गांव निवासी अमृत कुमार जो बाइक पर कुर्था की तरफ आ रहे थे. हालांकि ऑटो चालक द्वारा साइड नहीं देने पर उन्होंने ऑटो चालक से गाली-गलौज किया. इसके बाद उन्होंने पिस्टल निकालकर ऑटो चालक पर तान दी. बस क्या था ऑटो चालक अपनी जान की परवाह किये बगैर किसी तरह बाइक सवार युवक से पिस्टल छीनकर दौड़ते हुए कुर्था थाने के अधिकारियों को दे दी. इसके बाद थाने के अधिकारी बाइक सवार को गिरफ्तार कर थाने लाया. इस बाबत कुर्था के अपर थानाध्यक्ष सह प्रभारी थानाध्यक्ष शमशेर आलम ने बताया कि बाइक सवार युवक एक ऑटो चालक पर साइड नहीं देने पर पिस्टल तान दी थी, जिसके बाद ऑटो चालक के द्वारा बाइक सवार युवक से पिस्टल छीनकर थाने को दिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से एक कट्टा, एक मोबाइल व बाइक बरामद किया गया है. वहीं अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम ने बताया कि कुर्था थाने के पीएसआइ चंद्रदेव महतो के बयान पर कुर्था थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बुधवार को उक्त युवक को जेल भेज दिया जायेगा. इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष के अलावा पीएसआइ स्मिता उपाध्याय, रूपेश कुमार, दिलीप कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

