जहानाबाद. शहर के पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग-22 से बत्तीस भवड़िया होते हुए व्यवहार न्यायालय जाने वाली सड़क पर जलजमाव की समस्या वर्षों से बनी हुई है. बत्तीस भवड़िया के पास और काली नगर मोहल्ले के मुहाने पर हर मौसम में करीब एक से डेढ़ फुट पानी जमा रहता है, जो गर्मियों में भी नहीं सूखता. बारिश में हालात और बिगड़ जाते हैं, पानी दो फीट से अधिक भरकर काली नगर के भीतर तक फैल जाता है. सड़क न केवल न्यायालय बल्कि पास स्थित एक बड़े निजी स्कूल और मंदिर तक पहुंचने का मुख्य मार्ग है. वकील, कर्मचारी, मुवक्कील, छात्र-छात्राएं व श्रद्धालु सभी को रोज गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. विकास के बाद भी नाले का निर्माण अधूरा : वार्ड संख्या 27 का यह इलाका तीन दशक पहले बसना शुरू हुआ था। मकान बनने लगे, लेकिन मुख्य नाले का निर्माण नहीं हुआ. शुरुआत में नालियों का पानी खाली जमीनों में छोड़ा जाता था, पर अब जगह न होने के कारण गंदा पानी सड़क पर ही बहता और जमा हो जाता है. यह क्षेत्र अपेक्षाकृत नीचा होने से पानी निकलने का रास्ता भी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

