जहानाबाद. जिले में बुधवार को हुई झमाझम बारिश के बाद शहर की प्रमुख सड़कों पर जलजमाव हो गया जिससे लोग परेशान हैं. मोहल्लों की स्थिति तो और भी खराब हो गई है. शहर के कई मोहल्ले में बारिश के बाद जलजमाव भारी परेशानी का सबब बना गया है. सड़कों और गलियों में नाली और बारिश का पानी एक हो गया है. शहर कर अधिकतर नाले जाम है मोहल्लों में भी नालियां जाम है जिसके कारण बारिश का पानी सड़कों और गलियों में ही जमा हो गया. बुधवार को अपराह्न 4:00 बजे के बाद हुई बारिश के बाद तो अधिकांश सड़कें और गलियां झील में तब्दील हो गयी. बारिश छूटने के 2 घंटे बाद अभी भी बारिश का पानी गलियों में और सड़क पर जमा है. पानी बहुत धीरे-धीरे निकल रहा है. जिसके कारण शहर में जगह-जगह कही सड़क पर कहीं सड़क किनारे तो कहीं मोहल्ले में जल जमाव हो कायम हो गया है. इससे शहर के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को जलजमाव वाले क्षेत्र और कीचड़ से होकर आने जाने में भारी दिक्कत हो रही है. बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर शहर के राजा बाजार मोहल्ले में रेल अंडरपास के नीचे करीब 3 फुट पानी जमा हो गया जिसके कारण घंटों वाहनों का आवागमन ठप रहा. बाद में नगर परिषद के द्वारा मोटर पंप से अंडरपास से पानी निकाला जा रहा है. इधर बारिश छूटने के बाद भी कई सड़कों पर और सड़क किनारे एवं सड़क के बीच बने गड्ढों में जमा पानी अभी नहीं निकला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

