Jehnabad Election. जहानाबाद नगर. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और उनके भाग्य का फैसला मंगलवार को जिले के 8,08,152 मतदाता करेंगे. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें जदयू के चंदेश्वर प्रसाद, राजद के राहुल कुमार, आम आदमी पार्टी के बालेश्वर सिंह, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमोद यादव, जनसुराज के अभिराम सिंह सहित 11 नाम शामिल हैं. यहां कुल 3,01,241 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 1,59,091 पुरुष, 1,42,147 महिला और तीन अन्य मतदाता हैं. वहीं घोसी विधानसभा क्षेत्र में भी 11 प्रत्याशी हैं. इनमें जदयू के रितु राज कुमार, भाकपा माले से रामबली सिंह यादव, बसपा से अनुराधा सिन्हा और अन्य शामिल हैं. यहां 2,59,137 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 1,37,744 पुरुष, 1,21,584 महिला और 9 अन्य मतदाता हैं. मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें लोजपा आर से रानी कुमारी, राजद से सूबेदार दास, बसपा से सुधीर चौधरी सहित नौ नाम शामिल हैं. यहां 2,47,574 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 1,31,177 पुरुष, 1,16,396 महिला व एक अन्य मतदाता शामिल हैं. मतदाताओं की निर्णायक भूमिका व प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान के दिन स्पष्ट होगा. सभी बूथों पर होगी वेब कास्टिंग की सुविधा : विधानसभा चुनाव को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग कराने का निर्णय लिया गया है. वेब कास्टिंग का सफल डेमो कर जांचा व परखा जा रहा है. प्रेक्षक सहित जिले के आला अधिकारियों की टीम के द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. इन वेब कैमरों के जरिए मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर सीधे तौर पर निर्वाची पदाधिकारियों, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सीईओ बिहार और यहां तक कि भारत निर्वाचन आयोग की भी पैनी नजर रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

