15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arwal Election News : नुक्कड़ नाटक व संगीत के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

स्वीप कोषांग के माध्यम से जिले में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

Arwal Election News : अरवल. स्वीप कोषांग के माध्यम से जिले में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य विधानसभा आम निर्वाचन के लिए अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करना है. इसी क्रम में आज समनपुर बदो, बाजितपुर, कटेसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. इन नाटकों में कुल 10 कलाकारों की टीम द्वारा गीत, संगीत और संवादों के माध्यम से आमजन को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने जीवंत अभिनय के जरिए मतदाताओं को यह संदेश दिया कि ””””एक वोट की कीमत बहुत बड़ी होती है, आपका एक मत लोकतंत्र की दिशा तय करता है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने-अपने बूथों पर पहुंच कर निडर होकर मतदान करने की अपील की. स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, महिलाओं और युवाओं ने नुक्कड़ नाटक को बड़े उत्साह से देखा और कलाकारों की सराहना की। मौके पर मौजूद लोगों ने भी मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया.

मतदान के लिए किया प्रेरित

कलेर. कस्तूरबा गांधी विद्यालय बलिदाद में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें एक से बढ़कर एक लोक संगीत गाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. लोक गायक राम ध्यान सिंह एवं स्वीप आइकॉन राजनंदनी ने अपने सुरीले स्वर में आइल मतदनवा के दिनवा, वोट देवी चला सजनवा, चल भइया चल बहिनी, 11 नवम्बर के दिन होई भोटवा के दिनवा… जैसे कई गीत संगीत गाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. इसी क्रम में जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता संबंधी गीत संगीत की प्रस्तुति की गई जिससे आम जनों में मतदान के प्रति उत्साह की भावना देखी गई. इस अवसर पर अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विनोद कुमार, स्वीप नोडल अधिकारी माला कुमारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुनैना तथा जिला नियोजन पदाधिकारी भावना, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजू लता उपस्थित थी. सभी अतिथियों ने मतदाताओं से अपील किया कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी जरूर करें और 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करें. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी मतदाताओं एवं छात्राओं को शपथ दिलाया गया कि वह स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel