अरवल
. उमैराबाद हाइस्कूल में पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटर ऑन इलेक्शन डयूटी ने मतदान किया. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार आज उमैराबाद हाइस्कूल, अरवल में वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी के लिए दो फैसिलिटेशन सेंटरों के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया पोस्टल बैलेट प्रणाली से संपन्न करायी गयी. इस अवसर पर अरवल विधानसभा क्षेत्र 214 और कुर्था विधानसभा क्षेत्र 215 के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अरवल विधानसभा क्षेत्र के कुल 43 मतदाताओं ने तथा कुर्था विधानसभा क्षेत्र के कुल 184 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया. यह प्रक्रिया निर्वाचन विभाग, बिहार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में पूर्णतः पारदर्शिता, गोपनीयता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न की गई. पोस्टल बैलेट मतदान के दौरान संबंधित पीठासीन पदाधिकारी, निर्वाचन कर्मी एवं नियुक्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे. सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मतदान बूथ की सुविधा, मतपेटी की सुरक्षा, पहचान सत्यापन एवं रिकॉर्ड संधारण सुनिश्चित की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि जो कर्मचारी मतदान के दिन निर्वाचन कार्य में संलग्न रहेंगे, वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. 30 व 31 को निर्वाचन कर्तव्य पर नियुक्त वैसे कम्रियों का मतदान सुविधा केन्द्र पर कराया जायेगा जो अरवल में पदस्थापित है, किन्तु अन्य जिला के मतदाता है़ यह प्रक्रिया एक नवंबर तक जारी रहेगी. अरवल विधानसभा क्षेत्र के लिए सीओ कलेर व कुर्था विधान सभा क्षेत्र के लिए बीडीओ कुर्था पीठासीन पदाधिकारी के रूप में थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

