कुर्था. घर-आंगन को स्वच्छ रखें, गली-मुहल्ले साफ रखें… समेत विभिन्न गगनभेदी नारों के साथ बुधवार की अहले सुबह प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के दर्जनों छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति अरवल के तत्बाबधान में स्वच्छता अभियान को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका नेतृत्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार ने की. जबकि राजकीयकृत मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रामजी ठाकुर के द्वारा स्कूली बच्चों को गगनभेदी नारों के साथ कुर्था प्रखंड मुख्यालय से प्रभातफेरी निकाली जो कुर्था गया मुख्य मार्ग होते हुए राजकीयकृत मध्य विद्यालय पहुंचा. इस दौरान स्कूली छात्राओं ने हाथों में तख्ती लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते देखे जा रहे थे. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार व विद्यालय के प्राचार्य डॉ रामजी ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर स्वच्छता अभियान को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता हम तमाम लोगों के लिए उतनी ही आवश्यक है, जितनी हवा. हम लोग अपने इर्द-गिर्द जब तक स्वच्छ नहीं रखेंगे तब तक हम लोगों के बीच तमाम प्रकार की बीमारियां फैलती रहेगी, जिसकी वजह से हमलोग लगातार विभिन्न रोगों के शिकार होंगे. ऐसे में हम तमाम लोगों को जागरूक होना होगा और अपने अगल-बगल साफ-सफाई पर बेहतर ध्यान देना होगा, ताकि आने वाले दिनों में हमें और हमारे बच्चों को गंदगियों की वजह से किसी तरह का कोई बीमारी न फैले. इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के सहायक शिक्षिका राहत सबा, पूनम कुमारी के अलावे स्वच्छता से जुड़े कई अधिकारी व कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

