किंजर.
किंजर ग्राम के कुशवाहा पट्टी मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय उमेश कुशवाहा ने मृत्यु उपरांत अपने पूरे शरीर को मेडिकल कॉलेज को दान करने की इच्छा जतायी है. वे पिछले एक वर्ष से लगातार अपने परिचितों से मिलकर इस इच्छा को साझा कर रहे हैं. उनका मानना है कि उनकी आंखें, हृदय, किडनी, लीवर जैसे अंग जरूरतमंदों के काम आ जाएं. उमेश कुशवाहा साधारण मजदूर वर्ग से आते हैं. आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने इसे पूरी तरह निःशुल्क करने का संकल्प लिया है. उन्होंने अपने पास एक हस्तलिखित परिचय पत्र भी रखा है, जिसमें दधिचि देहदान समिति बिहार, आर्य भवन, खाजपुरा, बेली रोड, पटना-14 का उल्लेख है. इलाके के प्रबुद्धजनों ने उनकी इस पहल को सराहनीय बताया है. प्रशंसा करने वालों में शिक्षाविद् डॉ. परमानंद सिंह, पूर्व पुलिस अधिकारी केपी सिंह, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता लिपिक संघ अध्यक्ष महेश प्रसाद सौंडिक, प्रो. नरेंद्र सिंह चुन्नू, साबिर हुसैन और मीरा सिंह शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

