अरवल/रतनी . उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद के नेतृत्व में शराब पकड़ने को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया जिसके तहत कलेर बाजार के समीप एनएच 139 पर से टोयोटा गाड़ी से 298 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग द्वारा चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत कलेर बाजार के समीप औरंगाबाद की दिशा से आ रही एक टोयोटा गाड़ी को जांच के दौरान उस पर रखी 298 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जो अलग-अलग ब्रांड के हैं. गाड़ी से चालक सहित दो लोगों की गिरफ्तारी की गयी है जिसमें हरीश कुमार और सुनील कुमार दोनों रोहतक जिला के निवासी बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शराब गुड़गांव से लेकर पटना सिटी के लिए रवाना हुआ था जिसे रास्ते में उत्पाद विभाग के टीम द्वारा पकड़ लिया गया. उत्पादक अधीक्षक में बताया कि पकड़े गये धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. जांच टीम का नेतृत्व जयलक्ष्मी और रंजीता कुमारी के द्वारा किया गया. वहीं रतनी में चलाये जा रहे अभियान के तहत शकुराबाद थाने के पुलिस एवं एएलटीएफ ने शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस एएलटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में सरैया बजार के समीप झाड़ी में तीन गैलन में छुपा कर रखे गए 45 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस को आता देख शराब तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करों की पहचान कराई जा रही है. शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

