अरवल. निजी क्लीनिक प्रिंसी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दो गर्भवती महिलाओं की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के मोथा गांव के समीप स्थित अस्पताल में हुई. मृतकों में 22 वर्षीय रीना देवी निवासी सरोती गांव और 21 वर्षीय रजिया परवीन उलीदाज शामिल हैं. रीना देवी की मौत इलाज के दौरान हुई, जबकि रजिया परवीन को अस्पताल से पटना रेफर किया गया था, जहां उनका इलाज जारी था लेकिन वह भी अगले दिन उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इन दो दर्दनाक घटनाओं के बाद मृतक परिजनों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया. उन्होंने अस्पताल के सामने 110 नंबर वाली सड़क जाम कर दिया. इस प्रदर्शन के कारण इलाके में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि अस्पताल में लापरवाही की वजह से उनकी बेटियों की जान गयी है. परिजनों की मांग थी कि दोषियों को सजा दी जाए और अस्पताल की व्यवस्था जांच के दायरे में लायी जाए. घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल को सील कर दिया है. साथ ही मामले की जांच के लिए सिविल सर्जन को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. डीएसपी कृति कमल ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई लापरवाही की जांच की जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक रहें और जांच प्रक्रिया में सहयोग करें. साथ ही पुलिस ने भी जाम हटाकर यातायात सामान्य किया. इस दर्दनाक घटना ने स्थानीय लोगों में गहरा दुख और रोष उत्पन्न किया है. लोग अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

