रतनी. शकुराबाद थाने की पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान चलाकर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर नोआवां गांव निवासी विदेशी मांझी बताया जाता है. गिरफ्तार व्यक्ति के घर से पूर्व में 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया था लेकिन वह पुलिस को देखकर फरार हो गया था जिसके विरुद्ध थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज था. पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने घर पर रह रहा है जिसके बाद उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इसी गांव के फरार चल रहे स्थाई वारंटी रामाशीष मिस्त्री को भी पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके विरुद्ध भी स्थाई वारंट निर्गत था लेकिन यह फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

