19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : गोला दुकानदार समेत दो नाबालिग गिरफ्तार

्रखंड कार्यालय के पास संचालित एक गोला दुकानदार को चोरी के गेहूं बीज खरीदने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, सरकार द्वारा किसानों को वितरित किये जाने वाले गेहूं के बीज से भरे ट्रक से गोदाम में बोरे उतारे जा रहे थे.

काको.

प्रखंड कार्यालय के पास संचालित एक गोला दुकानदार को चोरी के गेहूं बीज खरीदने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, सरकार द्वारा किसानों को वितरित किये जाने वाले गेहूं के बीज से भरे ट्रक से गोदाम में बोरे उतारे जा रहे थे. इसी दौरान सातनपुर गांव के दो नाबालिग मौके का फायदा उठाकर बीज से भरे बोरे लेकर भागने लगे.

अंचल गार्ड की नजर उन पर पड़ते ही उसने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया और इसकी सूचना बीज वितरण कर्मियों को दी। चोरी की पुष्टि होने पर कंपनी के मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने स्वीकार किया कि इससे पहले भी वे चोरी कर बीज बगल के गोले में बेच चुके हैं और दोबारा चोरी करने आये थे. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने गोले में छापेमारी कर दो बोरा गेहूं बीज बरामद किया और दुकानदार को चोरी का सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel