काको. प्रखंड क्षेत्र के भेलावर मोड़ पर दो बाइकों क़ी आमने-सामने क़ी हुई जोरदार टक्कर के बाद एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में जहानाबाद के होरिलगंज निवासी अनुज चौधरी तथा मखदुमपुर के पन्नालाल चौधरी हैं. घायलों ने बताया कि हम दोनों किसी काम से अपने रिश्तेदार के घर सुप्पी बढ़ौना जा रहे थे तभी भेलावर की तरफ से एक तेज रफ्तार बाइक ने आकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वे दोनों घायल हो गये.
ससुराल आये युवक की बाइक की चोरी
जहानाबाद. शहर में बाइक चोरी की घटना लगातार हो रही है. बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी से एक बाइक चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र के कस्तूरीपुर के रहने वाले पंकज कुमार ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने बताया है कि 16 नवंबर को वह अपनी बाइक से गौरक्षणी स्थित ससुराल आए थे और बाइक को घर के समीप खड़ा कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

