काको. एसपी के निर्देश पर अपराधियों व वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में भेलावर तथा काको थाने की पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर अलग-अलग मामले के आरोपित दो लोगों क़ो गिरफ्तार किया है. मामले में भेलावर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि धरमपुर में छापेमारी कर बिरजन मिस्त्री क़ो गिरफ्तार किया गया है. उक्त व्यक्ति पर मारपीट के एक मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वहीं काको थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि औलियाचक गांव से गोल्डन कुमार क़ो गिरफ्तार किया गया है. उक्त व्यक्ति पर गोलीबारी कर हत्या के प्रयास किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
दुर्घटना में अधेड़ जख्मी
घोसी. जहानाबाद-घोसी मुख्य सड़क के काजीसराय के समीप बीती रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति घोसी के लखावर गांव निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र यादव बताया जाता है. जख्मी व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने ऑटो से घोसी पीएचसी में भर्ती कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

