10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad Election News : निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता आवश्यक : डीएम

विधानसभा चुनाव के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने डिस्पैच सेंटर, खेल भवन गांधी मैदान का निरीक्षण किया.

अरवल. विधानसभा चुनाव के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने डिस्पैच सेंटर, खेल भवन गांधी मैदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इवीएम और वीवीपैट से संबंधित सभी सामग्री के सुरक्षित रख-रखाव, डिस्पैच की तैयारी, सामग्री वितरण की प्रक्रिया, वाहन प्रबंधन और कर्मचारियों की तैनाती की जानकारी प्राप्त की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान सामग्री वितरण पूरी तरह सुव्यवस्थित, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से किया जाये. निरीक्षण का प्रमुख उद्देश्य मतदान तिथि से पूर्व इवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण करना, सामग्री वितरण और संग्रह की तैयारी का जायजा लेना, तथा मतदान टीमों, वाहनों और सुरक्षा कर्मियों के संयोजन की समीक्षा करना था. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि निर्वाचन कार्यों में पूर्ण समर्पण और पारदर्शिता आवश्यक है. सभी संबंधित शाखाओं के बीच समन्वय बनायं रखना और सुरक्षा व लॉजिस्टिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना अनिवार्य है. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, नोडल अधिकारी (सामग्री प्रबंधन), नोडल पदाधिकारी इवीएम कोषांग, नोडल पदाधिकारी परिवहन कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सुनिश्चित किया कि सभी तैयारियां समय पर और व्यवस्थित रूप से पूरी हों ताकि अरवल जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान हो सके. अधिकारियों ने सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अंतिम तैयारियों को परखने के बाद आवश्यक समन्वय स्थापित किया.

घोसी डिस्पैच सेंटर का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन के सफल आयोजन के लिए जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा संयुक्त रुप से घोसी विधानसभा क्षेत्र के लिए चिन्हित डिस्पैच सेंटर पर कमीशनिंग के अंतिम दिन कमीशनिंग कार्य का तथा डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा घोसी विधानसभा क्षेत्र के चिन्हित डिस्पैच सेंटर के निरीक्षण मे निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति जो साफ-सफाई, टेंट पंडाल, वाहन चालक, मजदूर बिना पहचान पत्र के डिस्पैच सेंटर मे प्रवेश नहीं करेंगे. निरीक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कमिश्निंग के बाद सभी बीयू, सीयू एवं वीवीपैट को सुरक्षित पर पुलिस बल को नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही निर्वाची पदाधिकारी, घोसी विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उप समाहर्ता अमु अमला को निर्देश दिया गया कि डिस्पैच सेन्टर की प्रक्रिया सीसीटीवी पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel