करपी. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मैरिज हॉल में करपी प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. दूसरे चरण के प्रशिक्षण में 110 सेविकाओं ने प्रशिक्षण लिया. आंगनबाड़ी सेविकाओं का पढ़ाई भी और पोषण भी विषय पर आयोजित तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में सेविकाओं को खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने का गुर सिखाया गया. सीडीपीओ शिप्रा वर्मा के द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को 0 से 6 वर्ष के बच्चों के बौद्धिक विकास एवं नव चेतना को लेकर पोषण भी और पढ़ाई भी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया कि बच्चों को पोषण के साथ-साथ पढ़ाई भी कैसे कराया जाये कि जिसमें उनमें सतत बौद्धिक विकास हो सके. प्रशिक्षण में महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, सौम्या कुमारी समेत अन्य सभी महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

