काको . मंगलवार की रात दो अलग-अलग घटनाओं में सड़क लुटेरों ने राहगीरों के साथ लूटपाट व चाकू से घायल कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि बिहारशरीफ-जहानाबाद मुख्य सड़क मार्ग पर बैना-धामापुर गांव के बीच बिजली विभाग के एक कर्मी से बाइक सवार कुछ लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंचे परिजन स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल व्यक्ति काको निवासी राजू कुमार गुप्ता है जो बिजली विभाग में लाइन मैन के पद पर कार्यरत हैं और घटना के वक्त इस्लामपुर से ड्यूटी कर अपने घर को लौट रहे थे, तभी उक्त स्थान पर यह घटना घटी. वहीं दूसरी घटना घोसी-जहानाबाद मुख्य सड़क पर भेलावर ओपी क्षेत्र के सिंहटी पेट्रोल पंप के पास उत्तरप्रदेश के निवासी अमित कुमार एवं मनीष तिवारी के साथ भी लूटपाट एवं मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. अमित कुमार ने बताया कि वह फर्टिलाइजर कंपनी में काम करता है, वह अपने कम्पनी के पदाधिकारी मनीष तिवारी के साथ हुलासगंज किसान मीटिंग कर जहानाबाद लौट रहा था. इसी बीच सिहटी पेट्रोल पम्प के नजदीक दो बाइक सवार गाड़ी को ओवरटेक कर रोक दिया और उनसे जबरन मारपीट कर 19 हजार रुपया एवं सोने की अंगूठी छीन लिया और भाग निकला. हालांकि उन्होंने मोबाइल से लुटेरों का वीडियो भी बनाया है जिस मोबाइल को लुटेरों द्वारा तोड़ दिया गया. लूटपाट की घटना भुक्तभोगी द्वारा भेलावर ओपी में आवेदन देकर जानकारी दिया गया है. मामले में ओपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

