22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : चोरों ने हल्ला करने पर युवक को मारी गोली

ामपुर-चौरम थाना क्षेत्र के कटेसर टोला रामनाथबिगहा में रविवार देर रात चोरी करने पहुंचे अपराधियों ने ग्रामीण बैजू जोगी को गोली मार दी. घटना करीब रात 11 बजे हुई. घायल को पहले सदर अस्पताल, अरवल में भर्ती कराया गया

करपी/अरवल.

रामपुर-चौरम थाना क्षेत्र के कटेसर टोला रामनाथबिगहा में रविवार देर रात चोरी करने पहुंचे अपराधियों ने ग्रामीण बैजू जोगी को गोली मार दी. घटना करीब रात 11 बजे हुई. घायल को पहले सदर अस्पताल, अरवल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, बैजू जोगी अपने घर के बाहर कुत्ते के भौंकने पर निकले थे. तभी उन्होंने देखा कि कुछ संदिग्ध युवक उनके पड़ोसी के ताला बंद घर के पास खड़े थे. घर के सदस्य शादी समारोह के कारण बाहर गये हुए थे. स्थिति संदिग्ध लगने पर बैजू ने हल्ला किया, जिसके बाद अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली लगने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल बैजू को अस्पताल ले गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक कृति कमल जांच दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. घायल के बयान के आधार पर पुलिस ने नामजद केस दर्ज कर ली है.

एसपी ने पीसी कर चोरों की दी जानकारी : रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के कटेसर, टोला रामनाथबिगहा में चोरी के दौरान विरोध करने पर एक युवक पर गोली चलाने की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया. पुलिस ने दो आरोपितों जवाहर लाल मिस्त्री और पंचम कुमार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों आरोपी कटेसर गांव के निवासी हैं. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल गठित किया. टीम ने तकनीकी और गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपितों को पकड़ने में सफलता पाई. एसपी ने कहा कि 16 नवंबर की देर रात चोर घर में घुसे थे और चोरी का प्रयास कर रहे थे. विरोध करने पर उन्होंने बैजू कुमार को गोली मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की रिपोर्ट पीड़ित की पत्नी संगीता देवी के आवेदन पर रामपुर चौरम थाना में दर्ज करायी गयी थी. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष वैलिस्टर राम, सअनि राजकपूर, नवलकिशोर राम, परमहंस यादव, बाबूनंदन कुमार, सिपाही वर्षा कुमारी, संजीव कुमार, संजय कुमार और चासि ब्रजेश कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel