जहानाबाद नगर. स्वच्छ भारत मिशन अभियान ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कराया जा रहा था. इस अवधि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर किया गया है. अभियान के तहत विभागीय निर्देश के आलोक में नवरात्र के लिए बेहतर बने पूजा पंडाल एवं छठ घाटों तथा पंडाल समितियां के लिए प्रतियोगिता कराई जा रही हैं जिसका मुख्य थीम पूजा पंडाल, मेला परिसरों एवं आयोजन स्थलों को कचराविहीन बनाया जाना है. पूजा पंडाल को एकल प्लास्टिक मुक्त एवं इको फ्रेंडली बनाया जाना. पूजा पंडालों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रेषित स्वच्छता संदेशों का बैनर एवं होर्डिंग लगाए जाना. पूजा पंडाल के लाउडस्पीकर से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के स्वच्छता गीतों एवं स्वच्छता संदेशों का समय-समय पर प्रसार किया जाना. यदि पूजा पंडाल में पूजा समिति द्वारा बड़ा स्क्रीन लगाया गया है तो लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का स्वच्छता ही सेवा वीडियो संदेशों का वीडियो गीतों का वीडियो प्रसारित किया जाना.
जगह-जगह पर सामुदायिक नीला एवं हर कूड़ेदान का अधिष्ठापन किया जाना. पूजा पंडाल एवं मेला परिसर में इको फ्रेंडली उत्पाद का प्रयोग यथा जगह-जगह सूखा कचरा फेंकने के लिए एस अथवा जुट का डस्टबिन लगाया जाना. स्वच्छ एवं हरित छठ घाट का निर्माण कराया जाना. शारदीय नवरात्र के लिए बने 3 सर्वश्रेष्ठ पंडाल का चयन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

