किंजर. अरवल-जहानाबाद पथ एनएच 33 में बड़ी-बड़ी मालवाहक ट्रकों, ट्रेलर, डंपर का आना-जाना काफी संख्या में बढ़ा है, तब से किंजर-पुनपुन नदी पुल के पूर्वी एवं पश्चिमी भाग में वाहनों का जाम लगना आम बात हो गयी है. शुक्रवार को भी लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा़.जानकार बताते हैं कि पहले छह चक्का वाली दो गाड़ी यात्री बस या ट्रक पुल से होकर गुजरती थी तो आसानी से पुल पर दोनों वाहन क्रॉस कर जाती थी लेकिन अब काफी बड़े-बड़े और लंबे वाहन चलने लगे हैं जब एक साथ दो बड़े वाहन पुल पर प्रवेश कर जाता है तो सड़क जाम लगना एकदम लाजिमी हो जाता है. फिर एक बड़े वाहन को बैक में पुल से बाहर निकालना पड़ता है. इधर, सड़क जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पूर्व वायु सैनिक चंदन कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ साबिर हुसैन का कहना है कि किंजर-पुनपुन नदी पुल के दोनों और कोईलवर पुल की तरह पुलिस की तैनाती करनी होगी और एक और से दस पांच वाहनों को एक साथ झंडा देकर छोड़ना होगा तभी यह जाम की समस्या से राहत मिल सकती है, अन्यथा कभी-कभी तो जाम में आतुर वाहन अग्निशमन कैदी वाहन पुलिस प्रशासन की गाड़ियां भी देर तक बेवजह फंसी रह जाती है. उर्वरक विक्रेता रामाधार सिंह कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह से ही जाम चल रहा है. उन्होंने कहा कि केवल रविवार या अन्य छुट्टी के दिन ही जाम से राहत मिलती है, वरना शादी-विवाह के लग्न की तिथि को तो और भी जाम की समस्या बढ़ जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है