जहानाबाद सदर. जमीन विवाद के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार द्वारा राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है. जिले में भी सरकार के निर्देश पर जोर-शोर से प्रशासन द्वारा राजस्व अभियान चलाया जा रहा है और पंचायत में कैंप लगाकर जमीन विवाद एवं जमीन के कागजात में हुई गड़बड़ी की सुधार की प्रक्रिया किया जा रहा है. डीएम के निर्देश पर सीओ के देखरेख में सभी पंचायत में राजस्व महा-अभियान का कैंप लगाया जा रहा है, उसी के तहत बुधवार को जहानाबाद अंचल क्षेत्र के अंतर्गत पंडूई पंचायत में राजस्व महा-अभियान लगाया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में जमीन मालिक कैंप में पहुंचकर अपने जमीन के कागजात में हुई गड़बड़ी की सुधार के लिए शुद्धि पत्र जमा किया. इस कैंप में अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक के साथ राजस्व कर्मचारी भी मौजूद रहते हैं और जमीन मालिक जिनके कागजात के जमाबंदी में गड़बड़ी या फिर रकबा में गड़बड़ी, खाता प्लॉट में गड़बड़ी पहले से हो गई है और उसके चलते लोगों से विवाद उत्पन्न हो रहा है, उसको दुरुस्त करने के लिए कैंप में आवेदन किया जा रहा है. यही नहीं, जो भी आवेदन आ रहा है, उसमें सुधार करने की प्रक्रिया तेजी से प्रशासन द्वारा की जा रही है. पहले बांट दिया गया है पर्चा : राजस्व महाअभियान में कर्मचारियों द्वारा गांव-गांव में घूम कर सभी जमीन मालिकों को पहले ही पर्चा बांट दिया है तथा सभी ग्रामीण मालिकों को पर्चा भर कर कैंप में देने का निर्देश भी दिया गया है, उसके लिए अंचल क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में प्रतिदिन कैंप लगाया जा रहा है और उसमें सुधार की प्रक्रिया भी की जा रही है. प्रशासन द्वारा लगाये जा रहे इस कैंप में बाहर रहने वाले लोग भी हिस्सा लेने लगे हैं और अपने-अपने जमीन के कागजातों को दुरुस्त करने में लग गए हैं. अब उसके लिए लोगों को आंचल कार्यालय, भूमि उपसमाहर्ता कार्यालय या अपर समाहर्ता के कार्यालय में चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है, बल्कि कागजात को दुरुस्त करने के लिए अब कैंप में ही पर्चा भर कर जमा करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

