कुर्था
. स्थानीय थाना क्षेत्र के राणा नगर गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया. हालांकि दो घरों में चोरों ने चोरी करने में सफल हो गये. जबकि एक घर में चोरी करने के दौरान परिजन जाग गये, जिससे उन्हें चोरी करने का मौका नहीं मिला. प्राप्त जानकारी के अनुसार राणानगर गांव निवासी सरजू मिस्त्री के पुत्र महेंद्र मिस्त्री जो अपने पूरे परिवार के साथ महाराष्ट्र के गोवा में परिवार के जीवकोपार्जन के लिए रोजगार करते थे. वहीं यहां घर में ताला लगा रहता था, जहां शुक्रवार की रात चोरों ने घर में घुस कर घर में रखें गहना, नकद समेत लगभग लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. वहीं उक्त घर के लगभग 100 गज की दूरी पर स्थित धनेश्वर पंडित के पुत्र रंजन कुमार जो किराने की दुकान खोले हुए थे, उस घर में भी चोरों ने ताला काट कर घर में घुस गया और दुकान के बक्से में रखे लगभग 600 रुपये नकद व हजारों रुपये के गुटखा समेत कई कीमती सामान लेकर फरार हो गये. वहीं इस गांव में श्रीपत सिंह के पुत्र राहुल कुमार के घर में भी चोरों ने घर के दरवाजा में लगे ताला को काटकर घर में प्रवेश करना चाहा, लेकिन घर में महिलाएं जाग गयी, जिसके बाद चोर वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी और इसके बाद उक्त घर में चोरी नहीं हो पाई. इस संबंध में महेंद्र मिस्त्री के परिजनों ने बताया कि वे लोग पूरे परिवार के साथ गोवा में रहते हैं. आम दिनों की तरह शनिवार की अहले सुबह भी जब हम लोगों ने जागा तो देखा कि घर के दरवाजे के आगे का ताला कटा हुआ है जिसके बाद हमने दूरभाष पर महेंद्र मिस्त्री को सूचना दी. हालांकि सूचना पाते ही अहले सुबह कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक घर में ताला काट कर चोरी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है