वंशी. दनियाला गांव के निकट बाइक दुर्घटना में युवक मंतोष कुमार जख्मी हो गया. जख्मी का चिकित्सा निजी चिकित्सक से कराया गया. घायल ने बताया कि काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था. मोड़ पर काफी तेज होने के कारण एक महिला को बचाने में बाइक चालक एकाएक डिस ब्रेक लिया जिसमें मबाइक सवार युवक गिर कर जख्मी हो गया. ग्रामीणों की मदद से गिरा मोटरसाईकिल तथा युवक को उठाया गया. वहीं निजी चिकित्सक से चिकित्सा करवाया गया. जख्मी कुर्था जा रहा था.
दिव्यांगजनों को दिया गया आपदा सुरक्षा का प्रशिक्षण
जहानाबाद नगर. बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजन आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके परिजन उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन संबंधित अधिकारियों ने किया और प्रतिभागियों को आपदा की स्थिति में सुरक्षित रहने के तरीकों की जानकारी दी.अधिकारियों ने कहा कि जहां सामान्य लोग आपदा के समय अपने बचाव के विकल्प तलाश सकते हैं. दिव्यांगजनों के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति होती है. ऐसे में यह प्रशिक्षण उनके लिए अत्यंत उपयोगी है, जिससे वे सही समय पर आवश्यक कदम उठाकर सुरक्षित रह सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

