जहानाबाद. सदर प्रखंड के भागीरथबिगहा में करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान भागीरथबिगहा निवासी पंकज कुमार (35 वर्ष) के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज कुमार अपने घर के बाहर दालान में कुछ काम कर रहा था. कभी किसी कट वायर की चपेट में आने से उसे करेंट का झटका लगा और वह गिर गया. इसके बाद जब आसपास के लोगों ने देखा तो दौड़कर उसे उठाया और फिर स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लेकर आए. हालांकि सदर अस्पताल पहुंचने के पहले ही पंकज की मौत हो चुकी थी. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉ श्यामेंद्र कुमार ने बताया कि भागीरथबिगहा से एक युवक को इलाज के लिए लाया गया था जिसके बारे में उनके परिजन करेंट लगने की बात बता रहे थे.
टेहटा थाना परिसर में करायी गयी गुंडा परेड
मखदुमपुर. टेहटा थाना परिसर में वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर गुंडा परेड कराया गया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर थाना परिसर में थाना क्षेत्र के 17 लोगों का गुंडा परेड कराया गया. उन्होंने बताया कि यह गुंडा परेड लगातार कराया जायेगा. साथ ही थाना क्षेत्र में अन्य अपराधियों पर भी पुलिस अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

