करपी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रांगण में अरवल जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बैजनाथ प्रसाद यादव ने किया. जबकि संचालन रोहन गोप के द्वारा किया गया. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा अरवल जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में बाहरी उम्मीदवार देने का विरोध किया गया. रेल आंदोलन के मुख्य संयोजक, संघर्षशील सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि अरवल जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में बाहरी उम्मीदवार को बार-बार विधायक बनाया जा रहा है जिसके कारण विधानसभा क्षेत्र में समुचित विकास नहीं हो रहा है, समस्याएं यथावत बनी हुयी हैं. जब तक यहां बेटा विधायक नहीं बनेगा, विकास नहीं हो पाएगा. राजनीतिक दलों से उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवार को मौका देने की मांग की है. अरवल जिला का बेटा अरवल जिला का नेता बनना चाहिए. उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में स्थानीय उम्मीदवार देने की मांग की है चाहे किसी भी जाति धर्म का हो लेकिन अरवल का बेटा होना चाहिए. इस मौके पर विनोद राय, शंभू यादव, संजय यादव, सुनील यादव, शिवजन्म सिंह, रंजीत यादव, दिलीप पासवान समेत अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

