जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों मे स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड रतनी फरीदपुर में पंचायत मुरहरा बूथ संख्या 124 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाताओं से आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका द्वारा पहले मतदान फिर जलपान का नारा लगाया. साथ ही आंगनबाड़ी सेविका द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं के बीच में 11 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही एकजुट होकर अन्य मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर अपनी भागीदारी निभाने के लिए अपील किया गया. साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जहानाबाद के नेतृत्व में नोआवां पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 49 मे मतदाताओं को डोर टू डोर अभियान चला कर चला कर के जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

