जहानाबाद नगर. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) मूल के जिला कमेटी के निर्णय अनुसार प्रखंड कमेटी मोदनगंज की बैठक स्थानीय भागीरथ मार्केट बंधुगज में प्रखंड अध्यक्ष मंटू शर्मा उर्फ नीलमणि दिवाकर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पर्यवेक्षक के बतौर जिला सचिव सत्येंद्र कुमार तथा सम्मानित अध्यक्ष राम उदय कुमार मौजूद थे. बैठक में संघ नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की समस्या निदान के लिए पूर्व में हुए समझौते को ठंडा बस्ते में डाल दिया गया है. इसे कार्यान्वयन के लिए संघ द्वारा वार्ता के लिए कई बार पत्राचार जिला शिक्षा पदाधिकारी से करने के बावजूद अभी तक समय का निर्धारण जिला शिक्षा पदाधिकारी के अड़ियल रवैया के कारण नहीं की गयी है जिससे शिक्षकों का समस्या निदान नहीं हो पा रहा है. जिले में शिक्षकों की समस्या बढ़ती जा रही है जिससे शिक्षकों में गहरा असंतोष एवं क्षोभ व्याप्त है. संघ के नेताओं ने कहा कि पंचायती राजअधीन नियुक्त शिक्षक जो कलबद्ध प्रोन्नति के उपरांत शिक्षकों का वेतन निर्धारण में व्यापक धांधली, अधिकतर शिक्षकों का सेवा पुस्त तीन चार माह से जिला कार्यालय में जमा उपरांत भी कोई निर्णय नहीं लिए जाना, शिक्षकों का वर्षों से लंबित बकाया वेतन का भुगतान , 34540 शिक्षकों का कालवद्ध प्रोनति एवं एमएससीपीका बकाया वेतन, विशिष्ट शिक्षकों का प्रोन्नति का एरियार, सेवा पुस्तक का निर्धारण, छूटे हुए विशेष शिक्षकों का कालवद्ध प्रोनतिर्ण, टीआरइ-3 में नियुक्त शिक्षकों का अभी तक वेतन भुगतान नहीं होने तथा उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करने, शिक्षकों पर दमनात्मक कार्रवाई यथा वेतन बंद एवं निलंबन की कार्रवाई, कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का बढ़ावा देने आदि का आरोप लगाया. प्रखंड सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि जिला कमिटी की बैठक अविलंब कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध धारावाहिक आंदोलन जैसे प्रतिवाद मार्च, पुतला दहन एवं अनिश्चितकालीन जिला शिक्षा कार्यालय घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम की घोषणा किया जाए,बैठक में पुरानी पेंशन लागू करने के लिए 24 अगस्त को माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में पुरानी पेंशन सम्मेलन को सफल करने एवं 14 सितंबर को पटना में पेंशन महारैली में प्रखंड से 200 शिक्षक को पटना ले जाने का निर्णय लिया गया. उपर्युक्त बैठक में प्रखंड अध्यक्ष मंटू शर्मा, सचिव मुकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, राम उदय कुमार, शैलेंद्र कुमार, पवन कुमार, मुन्ना कुमार, मो इरशाद, मो परवेज आलम , हृदय कुमार, अरुण कुमार, विनोद कुमार , राजीव कुमार मुकेश कुमार, प्रविंद्र कुमार मौर्य सहित दर्जनों नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

