22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : भामाशाह मिलन सह सम्मान समारोह में तेली समाज ने दिखायी एकजुटता

स्थानीय निजी मैरिज हॉल में रविवार को भामाशाह मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य रूप से किया गया.

जहानाबाद नगर. स्थानीय निजी मैरिज हॉल में रविवार को भामाशाह मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य रूप से किया गया. समारोह में हजारों की संख्या में तेली समाज के महिला एवं पुरुष शामिल हुए और समाज की एकजुटता का परिचय दिया. समारोह के मुख्य अतिथि धनबाद के माननीय सांसद ढुल्लू महतो रहे. हॉल पहुंचने पर पूर्व वाइस चेयरमैन कृष्णा गुप्ता समेत समाज के अनेक लोगों ने उनका स्वागत किया. अपने संबोधन में सांसद महतो ने कहा कि हमारा समाज कभी कमजोर नहीं रहा. यह मेहनत करने, दान देने और समाज सेवा में हमेशा आगे रहा है लेकिन राजनीति में हमारी हिस्सेदारी लगातार कम रही है. अब समय आ गया है कि तेली समाज अपना हक खुद लें. जिले का तेली समाज अब पूरी तरह एकजुट हो चुका है. कार्यक्रम में पटना मेयर सीता साहू के सुपुत्र शिशिर गुप्ता, तेली समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार साहू, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव प्रेम समेत कई गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में दामोदर प्रसाद, भोला बाबू, अजय गुप्ता, शैलेश कुमार, विजय प्रसाद, कृष्णा गुप्ता, नित्यानंद गुप्ता, नितेश कुमार मोनू, राजू सेठ, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, लड्डू कुमार, ममता साहू, सुनीता साहू, सावित्री सुमन, पूनम गुप्ता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel