19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : विशेष सचिव ने गंधार पंचायत शिविर का किया निरीक्षण

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाये जा रहे राजस्व महाअभियान (16 अगस्त से 20 सितंबर 2025) के अंतर्गत रैयतों को जमाबंदी पंजी की प्रति उपलब्ध कराने का कार्य जिले में तीव्र गति से जारी है.

जहानाबाद नगर. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाये जा रहे राजस्व महाअभियान (16 अगस्त से 20 सितंबर 2025) के अंतर्गत रैयतों को जमाबंदी पंजी की प्रति उपलब्ध कराने का कार्य जिले में तीव्र गति से जारी है. इसी क्रम में अरुण कुमार सिंह विशेष सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग एवं मगध प्रमंडल के नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित ने मोदनगंज प्रखंड के गंधार पंचायत में आयोजित शिविर व अमथुआ एवं काजीसराय मौजे का निरीक्षण किया. सिंह ने शिविर में उपस्थित रैयतों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं को सुना एवं समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने जमाबंदी पंजी की प्रति उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की समीक्षा की और रैयतों को जमाबंदी से संबंधित जानकारी दी. साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में बताया. मौके पर पंपलेट व आवेदन प्रपत्र का वितरण भी किया गया. बड़ी संख्या में रैयत शिविर में उपस्थित हुए तथा अपनी समस्याओं एवं आवेदन को जमा किया. इस अवसर पर एडीएम अनिल कुमार सिन्हा, प्रभारी पदाधिकारी (राजस्व) होमा इरफान, अंचल अधिकारी मो आसिफ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. शिविर में लोगों को राजस्व महाअभियान के बारे में जानकारी साझा की गयी, साथ ही पूर्ण भरे आवेदन को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया भी की गई. इस दौरान रैयतों ने उत्साहपूर्वक अपने-अपने आवेदन प्रस्तुत किये. जिले में अब तक 45.73 प्रतिशत रैयतों को जमाबंदी पंजी की प्रति उपलब्ध करायी जा चुकी है. एडीएम ने बताया कि अभियान का लक्ष्य है कि जिले के सभी पात्र परिवारों को जमाबंदी पंजी की प्रति उपलब्ध करा दी जाए. इसके लिए अंचलवार माइक्रो प्लान तैयार कर टीमों को मौजा स्तर तक भेजा जा रहा है, जो रैयतों को जमाबंदी पंजी की प्रति, आवेदन प्रपत्र एवं पंपलेट उपलब्ध करा रही हैं. बताते चलें कि राजस्व महा-अभियान के दौरान न केवल जमाबंदी पंजी की प्रतियां उपलब्ध करायी जा रही हैं, बल्कि जमाबंदी की त्रुटियों का सुधार, छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना, उत्तराधिकार नामांतरण एवं बंटवारा नामांतरण जैसे कार्य भी हल्का स्तर पर आयोजित शिविरों में किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel