जहानाबाद नगर. अर्हता तिथि एक जुलाई के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली द्वारा नामित मगध प्रमंडल के स्पेशल रोल आब्जर्वर नजमुल होदा का आगमन जिला मुख्यालय में हुआ. सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा स्पेशल रोल आब्जर्वर का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इसके बाद होदा की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित प्रगति की स्थिति, दावा-आपत्ति, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों के संशोधन, विलोपन एवं नए नाम जोड़ने जैसे विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा एवं समीक्षा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा स्पेशल रोल आब्जर्वर को जिले की निर्वाचन प्रोफाइल से अवगत कराया गया. बताया गया कि जहानाबाद जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद, घोसी तथा मखदुमपुर अंतर्गत युक्तिकरण (रैशनलाइजेशन) के बाद वर्तमान में कुल 1009 मतदान केंद्र चिन्हित किये गये हैं. एक अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के आलोक में प्राप्त दावों एवं आपत्तियों की स्थिति पर भी चर्चा हुई. साथ ही जेंडर रेशियो सुधारने तथा युवा मतदाताओं के अधिकाधिक नामांकन पर विशेष बल दिया गया. बैठक में फील्ड निरीक्षण की समीक्षा तथा दस्तावेजीकरण की स्थिति पर भी विमर्श किया गया. इस अवसर पर जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा, घोसी विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमु अमला, 218 मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एडीएम अनिल कुमार सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग शिल्पी आनंद, सहायक नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग अमित कुमार, जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा,जिला उपाध्यक्ष, (भाजपा) जयप्रकाश केशरी, प्रवक्ता (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) प्रो भूषण कुमार सिंह तथा उपाध्यक्ष कन्हैया जी, जिलाध्यक्ष जदयू दिलीप कुशवाहा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक के अंत में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन की ओर से स्पेशल रोल आब्जर्वर का आभार व्यक्त किया गया. वक्ताओं ने कहा कि इस विशेष गहन पुनरीक्षण के कारण निर्वाचन कार्य में और अधिक पारदर्शिता एवं मजबूती आई है. साथ ही स्पेशल रोल आब्जर्वर द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से स्वस्थ एवं स्वच्छ निर्वाचक सूची के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

