मखदुमपुर.
विशुनगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलागंज थाना के घासीबिगहा गांव में छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार किया है. सोमवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने घासीबिगहा गांव में छापेमारी कर गणेश यादव को एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके घर से चोरी का एक सबमर्सिबल मोटर भी बरामद किया है एवं उसके निशानदेही पर पटना जिले के सिलाव से टाटा सूमो गाड़ी बरामद किया गया है जो फिलहाल सिलाव थाना में है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व गया जिले के बेला थाना में एक जेवर दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें विशुनगंज थाना क्षेत्र से कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गयी थी और एक टाटा सूमो गाड़ी भी बरामद किया गया था.
उसी के बाद से गणेश यादव ने अपनी गाड़ी को सिलाव में जाकर खड़ा कर दिया था जो उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ये लोग चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए दो टाटा सूमो गाड़ी रखे हुए थे. एक गाड़ी को उपेंद्र चलाता था जो बेला थाना में जेवर दुकान में हुई लूट में जब्त किया गया है और दूसरी गाड़ी गणेश चलाता था जिसे भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बेला में हुई लूट में इसकी संलिप्त है कि नहीं, इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

