जहानाबाद. जिले के पंच-सरपंच संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को शहर के एक निजी रेस्ट हाउस में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष धर्मवीर पांडेय ने की. इस अवसर पर जिले के सभी ग्राम कचहरी के पंच, सरपंच, उप-सरपंच, जिला एवं प्रखंड संगठन पदाधिकारी, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, सचिव और न्यायमित्र बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य पंच-सरपंच संघ की 11 सूत्री मांगों के समर्थन में रणनीति बनाना था. इन मांगों में पेंशन व्यवस्था, एमएलसी चुनाव में मताधिकार, विधानसभा चुनाव में हिस्सेदारी समेत पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार और सुविधाओं से जुड़ी अन्य कई प्रमुख बातें शामिल हैं. कार्यक्रम में पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला और प्रदेश उपाध्यक्ष (मुखिया महासंघ) विनय भूषण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों के अधिकारों की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है, और इसके लिए सभी का एकजुट होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को पटना के बापू सभागार में एक विशाल सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें जिले के अधिक से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने आह्वान किया कि पंचायत प्रतिनिधि इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपनी मांगों को बुलंद आवाज में सरकार तक पहुंचाएं. बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया कि जहानाबाद जिले से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि पटना पहुंचेंगे. इस मौके पर प्रमुख संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जयमाला कुमारी पासवान, अरवल पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष मंटू सिंह, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार निराला समेत जिले के विभिन्न पंचायतों से आए सैकड़ों प्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

