जहानाबाद नगर.
स्थानीय मध्य विद्यालय काको के प्रांगण में जिला कमेटी के निर्णय के अनुसार बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट ) मूल शाखा काको की बैठक प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों की समस्या, संगठन के सुदृढ़ीकरण एवं आंदोलनात्मक कार्य पर विस्तार से बातें रखीं. बैठक में शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों की समस्या निदान के लिए पर डीइओ द्वारा संघ से वार्ता के लिए तिथि एवं समय का निर्धारण नहीं करने की कड़ी आलोचना करते हुए बैठक में इनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया. साथ ही उनके इस तानाशाही रवैया के खिलाफ धारावाहिक आंदोलन चलाने की बात कही गयी. पूर्व में पदाधिकारी के साथ संघ की समझौते यथा- शिक्षकों का अनुपस्थित विवरण नेगेटिव अब्सेंटी के आधार पर बनाया जाए, जो प्रधान शिक्षक बनकर दूसरे जिलों में गये हैं, उनका वेतन 1 से 2 दिन तक कटौती किया गया है उसे अविलंब भुगतान किया जाए. स्थानांतरित शिक्षकों का एलपीसी आउट जल्द से जल्द किया जाए. वहीं सरकार द्वारा पुरानी पेंशन लागू नहीं करने के खिलाफ एनएमओपीएस बैनर के तहत 1 सितंबर को काला दिवस लगाकर कार्य करना, 5 सितंबर को जिला कार्यालय के समीप धरना देने, 12 सितंबर को जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकालने एवं 14 सितंबर को पटना में पेंशन महा रैली में 2000 कर्मचारियों को लेकर चलने का लक्ष्य रखा. बैठक में अरविंद कुमार राकेश, सत्येंद्र कुमार, मुकेश कुमार भारती, साजिद जमा अंसारी, सत्येंद्र कुमार, बलवंत पासवान, संतोष कुमार, अमित प्रेम कर्ण आदि शिक्षक नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

