Jehanabad Election. जहानाबाद सदर. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी के समर्थन में सिकरिया हाईस्कूल मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एवं जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण, कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे जिन्होंने उत्साहपूर्वक एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाए. कार्यक्रम का संचालन जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा द्वारा किया गया. सभा की शुरुआत एनडीए नेताओं के स्वागत के साथ हुई, जहां मंच पर जदयू, भाजपा, हम सहित एनडीए घटक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जहानाबाद की धरती हमेशा से विकास की राह दिखाने वाली रही है. उन्होंने कहा कि आज बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शांति, विकास और सुशासन की जो व्यवस्था कायम हुई है, उसे और मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि जहानाबाद का विकास निरंतर गति पकड़े. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि कुछ लोग केवल भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी चुन्नू शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जहानाबाद में नकली कड़ाही लेकर घूमने वाले लोगों से सावधान रहना होगा, वो लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल वादे करता है, लेकिन काम एनडीए करती है. कुशवाहा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जहानाबाद में विकास की जो रोशनी पहुंची है, वह हर गांव और हर घर तक पहुंचे. इसके लिए जरूरी है कि चंदेश्वर चंद्रवंशी को विजयी बनाकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत किया जाए. सभा में उपस्थित एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि जहानाबाद के लोगों ने हमेशा विकास की राजनीति को चुना है और इस बार भी जनता सुशासन और स्थिरता के पक्ष में मतदान करेगी. उन्होंने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत और हर गांव के विकास के लिए समर्पित हैं. कार्यक्रम के दौरान माहौल एनडीए समर्थक नारों से गूंज उठा कहो दिल से, नीतीश कुमार फिर से और विकास के लिए, तीर को वोट दो जैसे नारों से पूरा मैदान गूंज रहा था. सभा के अंत में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर जनता से अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

