अरवल.
पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह ने बुधवार को पुलिस केंद्र अरवल का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्कर शाखा, कोत शाखा, परिवहन शाखा, रक्षित कार्यालय, परेड ग्राउंड और विभिन्न बैरकों का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर बल दिया. आईजी ने पुलिस केंद्र परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस का कर्तव्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण की रक्षा करना भी है. पौधारोपण से परिसर हरा-भरा होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध होगा. निरीक्षण के बाद आयोजित पुलिस सभा में आईजी ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और आश्वस्त किया कि त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिसकर्मियों की मूलभूत सुविधाओं जैसे आवास, स्वास्थ्य, ड्यूटी शिफ्ट और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए. इस मौके पर एसपी डॉ इनामुल हक मैगनु, डीएसपी कृति कमल, मुख्यालय डीएसपी हरीश कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे. आईजी ने पुलिसकर्मियों से निष्ठा व अनुशासन के साथ कार्य करने की अपील की और कहा कि जनता की सुरक्षा व भरोसा बनाए रखना ही पुलिस बल की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

