21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : डेंगू की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को मिली 10 हजार एंटीजन किट

डेंगू एवं चिकनगुनिया के जोखिम से निबटने स्वास्थ्य विभाग ने कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों को एनएस 1 एंटीजेन रैपिड टेस्ट किट उपलब्ध कराया गया है.

जहानाबाद नगर. डेंगू एवं चिकनगुनिया के जोखिम से निबटने स्वास्थ्य विभाग ने कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों को एनएस 1 एंटीजेन रैपिड टेस्ट किट उपलब्ध कराया गया है. डेंगू की जांच के लिए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग को दस हजार एनएस-1 एंटीजेन रैपिड टेस्ट किट मिले हैं. एंटीजेन रैपिड टेस्ट किट की मदद से लक्षण शुरू होने के 24 घंटों के भीतर, डेंगू बुखार की जांच तथा उचित उपचार और प्रबंधन आसान हो सकेगा. सदर अस्पताल सहित प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में किट भेज दिया गया है. वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल को तीन हजार किट, रेफरल अस्पताल मखदुमपूर को दो हजार किट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरिया को एक हजार किट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काको को एक हजार किट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलासगंज को चार सौ, ओकरी पीएचसी को दो सौ तथा फरीदपुर पीएचसी को एक हजार एंटीजेन रैपिड किट दिये गये हैं. रामगढ़ तथा ईरकी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 100-100 किट उपलब्ध कराया गया हैं.

मरीजों की जांच में होगी आसानी :

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि डेंगू के प्रकोप की आशंका को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू किट उपलब्ध कराया गया है. कहा कि जिस स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू किट उपलब्ध नहीं है, वहां के चिकित्सा पदाधिकारी नजदीकी सीएचसी या पीएचसी से जिले के द्वारा उपलब्ध कराये गये डेंगू किट का उठाव करायें, ताकि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू से संभावित प्रतिवेदित मरीजों की जांच आवश्यक रूप से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel