काको. भेलावर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मनियारी टोला सुकरणबिगहा गांव में बुधवार की सुबह गौरा-गणेश का विसर्जन करने गयी एक किशोरी की डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार की 12 वर्षीय पुत्री निशि कुमारी तीज पर्व पर स्थापित गौरा-गणेश की प्रतिमा को विसर्जन करने नदी किनारे गयी थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गयी. तेज धारा में बहने से वह बाहर नहीं निकल सकी. साथ में मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़ पड़े. लोगों ने नदी में कूदकर काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

