जहानाबाद. विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को आभा रानी ने पदयात्रा व जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए निरंतर संघर्ष का भरोसा दिलाया. जनसंपर्क अभियान में महिलाओं और युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. मौके पर माई-बहिन मान योजना और तेजस्वी रोजगार योजना के अंतर्गत पंजीकरण भी कराया गया. महिलाओं ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि योजना से उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। वहीं युवाओं ने तेजस्वी रोजगार योजना को अपने भविष्य के लिए उम्मीद की किरण बताया. आभा रानी ने कहा कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण और युवाओं का रोजगार सुनिश्चित करना उनके लिए राजनीतिक एजेंडा नहीं, बल्कि सामाजिक प्रतिबद्धता है. उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाओं के हाथों में आर्थिक स्वतंत्रता और युवाओं के पास रोजगार का मजबूत अवसर हो, यही हमारे विजन का आधार है. उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाएं समाज की रीढ़ होते हुए भी लगातार उपेक्षित रही हैं, जबकि लाखों नौजवान रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. इन दोनों वर्गों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे. आभा रानी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जिस दृष्टि और प्रतिबद्धता के साथ बिहार के भविष्य की रूपरेखा बनाई है, वही उनकी प्रेरणा है. बेरोजगारी, महंगाई और महिलाओं की उपेक्षा के खिलाफ तेजस्वी यादव ने ठोस समाधान प्रस्तुत किया है. जनता को भरोसा है कि उनके नेतृत्व में बिहार का हर तबका सुरक्षित, आत्मनिर्भर और सशक्त होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

