जहानाबाद
. बिहार विधानसभा चुनाव के संपन्न हो जाने के बाद जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्र में खड़े प्रत्याशियों के भाग्य एसएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के स्ट्रांग रूम में सील हो गये हैं. मंगलवार की देर रात तक जहानाबाद के तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद वहां से लाये गये इवीएम को एसएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के स्ट्रांग रूम में सील किया गया. अब जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में खड़े 31 प्रत्याशियों के किस्मत का ताला शुक्रवार को खुलेगा, जब मतगणना केंद्र पर व्रजगृह में बंद इवीएम को निकाल कर मतों की गिनती की जाएगी. जहानाबाद जिला प्रशासन के द्वारा मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. एसएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर जिले के सभी तीन सभा विधानसभा चुनाव के इवीएम स्ट्रांग रूम में सील कर दिये गये हैं. उनकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. केंद्रीय सुरक्षा बल के हथियारबंद जवान 24 घंटे उसकी सुरक्षा में मुस्तैद हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के एजेंट भी स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम की निगरानी में 24 घंटे लगे हैं. मतगणना केंद्र के विभिन्न हाल और कमरों जहां मतों की गिनती होगी, वहां बैरिकेडिंग की गई है. आने-जाने वाले रास्ते गैलरी गलियारा मतगणना हॉल सड़क सब जगह पर बांस बल्ले गाड़ कर उन्हें सुरक्षित एरिया बनाया गया है. मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों और वहां मतगणना में लगे मतगणना कर्मियों के लिए पूछताछ केंद्र, किसी कर्मी अथवा सुरक्षा कर्मी के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मेडिकल कैंप और पत्रकारों के संवाद संकलन के लिए मीडिया केंद्र सहित कई अन्य केंद्र बनाये गये हैं.
डीएम अलंकृता पांडेय और एसपी विनीत कुमार मतगणना केंद्र का दौरा कर मतगणना की तैयारी और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. मतगणना केंद्र के बाहर भी आने-जाने वाले मार्गों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर पुलिस बल तैनात किए गए हैं ताकि कोई अवांछणीय तत्व या व्यक्ति मतगणना केंद्र की ओर न जा सके. एसएस कॉलेज के आसपास के गांव में रहने वाले व्यक्तियों पर भी निगरानी रखी जा रही है उनके वाहनों को चेक किया जा रहा है. केंद्र पर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम को सील किया गया है. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र, घोसी विधानसभा क्षेत्र और मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती एसएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर ही होगी. जहानाबाद जिले के तीनों विधानसभा चुनाव में कुल 31 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं इनमें जहानाबाद और घोसी दोनों विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या 11—11 है. जबकि मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जहानाबाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 8 लाख 81 हजार 52 है इनमें से 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग इस चुनाव में किया है. सबसे अधिक जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 1241 मतदाता है. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 63.93 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. घोसी विस क्षेत्र के 2 लाख 69337 मतदाताओं में से 65.64 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं. वहीं मखदुमपुर विस क्षेत्र में 2 लाख 47574 मतदाता है जिनमें से सबसे अधिक 66.69 प्रतिशत मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का उपयोग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

