जहानाबाद नगर. देश की रक्षा और सम्मान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गांधी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया, ताकि उनकी वीरता और बलिदान की गाथा हमेशा के लिए अमर हो सके. कार्यक्रम में उन वीर शहीदों की कहानियों को वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया जिससे लोग उन कठिन परिस्थितियों को महसूस कर सकें, जिनका सामना करते हुए वे शहीद हुए हैं. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दिया गया. कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा था. रविवार की शाम आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

