जहानाबाद सदर. बिजली के तार पर बीती रात्रि पेड़ गिर जाने की वजह से शहर के राजाबाजार व वभना इलाके में छह घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के दांगी नगर मुहल्ले में 11000 वोल्टेज के संचरण लाइन के तार पर रात करीब 2 बजे के करीब पेड़ गिर गया, जिसमें बिजली के तार बिजली के तीन खंभा पर से टूट गया, जिसकी वजह से शहर के राजाबाजार, दक्षिणी दौलतपुर, उत्तरी दौलतपुर, भागीरथबिगहा, सत्संग नगर, शिक्षक कॉलोनी, हनुमान नगर के अलावा वभना के इलाके में लगातार 6 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही. सुबह जब लोग उठे तो बिजली नहीं रहने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अधिकांश घरों में सुबह के 7 बजे टंकी का पानी समाप्त हो गयी. पानी समाप्त होते ही लोगों में बिजली को लेकर हाहाकर मच गया तथा लोग जानकारी लेने में जुट गए कि बिजली कब आएगी. इसको लेकर लोग परेशान रहे. लगभग 8 बजे के बाद जब बिजली आई तब लोग घरों की टंकी में पानी भरना शुरू किया, लेकिन बिजली आ रही थी और जा रही थी, जिसको लेकर लोगों के समक्ष परेशानी बनी ही रही. 10 बजे के बाद जब बिजली नियमित हुई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. जेनरेटर चलाकर टंकी में भर रहे थे पानी : शहर के राजाबाजार में छह घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रहने के कारण सुबह पूरे इलाके में पानी के लिए हाहाकार मच गया. इसके बाद कई लोग जनरेटर मंगवा कर अपने-अपने घरों में टंकी में पानी भरवाना शुरू किया. वहीं कई लोग चापाकल से पानी भर कर काम करना शुरु कर दिया. 10 बजे के बाद जब नियमित बिजली आयी तब लोगों को राहत मिली. इस दौरान पानी, बिजली के लिए लोग काफी परेशान दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

