जहानाबाद नगर. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय तथा एसपी विनित कुमार द्वारा संयुक्त रुप से जिले के ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में वेयर हाउस परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्था पर जिला पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया. उक्त निरीक्षण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, ईवीएम, वीवीपैट के वेयर हाउस प्रभारी पदाधिकारी सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार थे. एमयू शकुराबाद में स्पॉट नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ रतनी. मगध महाविद्यालय शकुराबाद में सत्र 2025-29 के लिए स्पॉट नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि सत्र 2025-29 के लिए स्पॉट नामांकन मगध विश्वविद्यालय के द्वारा निकाला गया है जिसके तहत 30 अगस्त तक छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जाना है. जिन छात्र-छात्राओं को नामांकन कराना है वह अपना नामांकन यथाशीघ्र करा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

