जहानाबाद. जिले के एक पब्लिक स्कूल के प्रबंधन की लापरवाही के कारण खटारे बस ने उसी बस पर सवार एक मासूम छात्र की जान ले ली. घटना जहानाबाद-सिकरिया पथ पर सिकरिया मोड़ के निकट की है, जब बच्चा अपने घर से बस पर सवार होकर पढ़ने के लिए अपने स्कूल कड़ौना आ रहा था, तभी रास्ते में सिकरिया मोड़ के निकट ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण वह अपने ही बस की फर्श में बने सुराग से बस के नीचे जा गिरा और उसी स्कूली बस के चक्के से कुचल कर उस पांच वर्षीय मासूम छात्र की मौत हो गयी जिस पर वह सवार था. मृतक पांच वर्षीय पीयूष कुमार उर्फ चिंकू सिकरिया थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव का निवासी था, जो कड़ौना के सर अल्फ्रेड नोबेल पब्लिक स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ता था. हालांकि बस पर एसएएन इंग्लिश स्कूल एकेडमी लिखा हुआ था. चिंकू बस की जिस सीट पर बैठा था उस सीट के आगे फर्श पर एक बड़ा होल ( छेद) बना हुआ था, जिसे कपड़े से ढक कर रखा गया था. सिकरिया मोड़ के निकट बस चालक ने अचानक ब्रेक लगायी, जिसके कारण चिंकू असंतुलित होकर सीट से नीचे गिर गया और बस की फर्श पर बनी उसी सुराग से बस के नीचे चला गया. इसी बीच ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा ली जिसके कारण वह अपने ही उसी स्कूल की बस के चक्के के नीचे आ गया जिस पर वह सवार था. बस के चक्के से उसका सिर कुचला गया जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में हंगामा मच गया. लोगों ने बस में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. बस का चालक और खलासी फरार हो गया. उधर स्कूल संचालक को जब इसकी सूचना मिली तो उसने आनन- फानन में स्कूल में ताला लगाया और वे लोग भी फरार हो गए. घटना की सूचना जब बच्चे के परिजनों को मिली तो उसके घर में चीत्कार मच गया. बच्चे के परिजनों और ग्रामीणों ने सिकरिया मोड़ पर जहानाबाद-सिकरिया पथ को जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक इस पथ पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सिकरिया थाना के थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की किंतु वे लोग जाम खत्म करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. बाद में जहानाबाद से एसडीपीओ और बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सिकरिया-जहानाबाद पथ से जाम हटाया. इसके बाद सिकरिया थाने की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया और उस बच्चे के परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि इस मामले में स्कूल मालिक और प्रबंधन के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही डीटीओ को स्कूली बसों की जांच करने को कहा गया है. सिकरिया थाना प्रभारी शशिकांत झा ने बताया कि इस मामले में स्कूल और बस के मालिक के अलावा स्कूल के प्रिंसिपल और ड्राइवर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का निर्णय लिया गया है. बच्चे के परिजनों से इसके लिए आवेदन मांगा गया है. फिलहाल बच्चों के परिजनों को 20 हजार रुपये का तात्कालिक मुआवजा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

