23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : कार सवार अपराधियों ने रिटायर्ड पोस्टमास्टर से “20 हजार लूटे

नगर थाना क्षेत्र के भागीरथबिगहा बाइपास के पास पटना-गया रोड पर मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आयी है.

जहानाबाद

. नगर थाना क्षेत्र के भागीरथबिगहा बाइपास के पास पटना-गया रोड पर मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आयी है. घटना का शिकार अरवल जिले के महेंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सबजपुरा निवासी रिटायर्ड पोस्टमास्टर रामदिनेश शर्मा बने. उन्होंने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी कि कार सवार तीन-चार अपराधियों ने उन्हें चाकू की नोक पर 20,800 रुपये और एक मोबाइल फोन छीन लिया. शिकायत के अनुसार, रामदिनेश शर्मा कुछ दिन पहले अपने नाती के घर जहानाबाद शिक्षक कॉलोनी आये थे. सोमवार को उन्होंने पोस्ट ऑफिस से 20,000 रुपये निकालें थे. मंगलवार को अरवल जाने के लिए वह बच्ची के घर से निकले और भागीरथबिगहा बाइपास के समीप यात्री वाहन पकड़ रहे थे. इसी दौरान तीन-चार कार सवार अपराधियों ने पहले उनसे अरवल का रास्ता पूछा और फिर झांसे में लेकर कार में बिठा लिया. घटना के समय बुजुर्ग पोस्टमास्टर ने विरोध किया तो अपराधियों ने चाकू दिखाकर उनकी झोले में रखे पैसे और मोबाइल छीन लिये. पुलिस ने बताया कि लूट में प्रयुक्त कार बिना नंबर प्लेट वाली लग्जरी कार थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बुजुर्ग को सुनसान इलाके में छोड़ कर फरार हो गये. इस लूट और छिनतई की घटना से एनएच पर आम जनता में भय का माहौल है. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 90 वर्षीय बुजुर्ग के साथ हुई इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है.पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का अनुरोध किया है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel