घोसी. सोनवां गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप आहर के पानी में डूबे प्रिंस कुमार का शव रविवार को करीब 30 घंटे के बाद पानी से बाहर निकाला गया. बताया जाता है कि मृतक प्रिंस कुमार (17 वर्ष) सोनवां गांव निवासी राजू शर्मा का इकलौता पुत्र था जो शनिवार को अपने साथियों के साथ स्नान करने के दौरान सोनवां गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप आहर में डूब गया था. उसका शव को पानी में खोजने के लिए ग्रामीणों ने अथक प्रयास किया था लेकिन शव नहीं मिला था फिर प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की टीम व मछुआरों को बुलाया गया था. एसडीआरएफ के टीम व मछुआरों के अथक प्रयास के बाद भी शव नहीं मिला लेकिन पानी में शव खोजने का अथक प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान करीब तीस घंटे के बाद मृतक का शव पानी में उपलाया जिसे एसडीआरएफ की टीम द्वारा मृतक के उपलाया शव को पानी से बाहर निकाला गया. शव को देखने के लिए काफी भीड़ जुटा हुआ था. शव को पानी से खोजने को लेकर घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. घटना की जानकारी पाकर सांसद सुरेन्द्र यादव एवं पूर्व सांसद अरुण कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

