10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : झोंपड़ी में संदेहास्पद स्थिति में मिला महिला का शव

बाजितपुर मेला गांव निवासी 35 वर्षीय नीरू देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका के चाचा भोलाराम ने बताया कि मुझे मंगलवार की रात करीब नौ बजे मोबाइल से सूचना मिली कि आपकी भतीजी की मौत हो गयी है,

किंजर. बाजितपुर मेला गांव निवासी 35 वर्षीय नीरू देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका के चाचा भोलाराम ने बताया कि मुझे मंगलवार की रात करीब नौ बजे मोबाइल से सूचना मिली कि आपकी भतीजी की मौत हो गयी है, जब मैं यह सूचना अपने भाई मृतका के पिता सोहन मोची को बताने उसके घर पहुंचा तब मृतका के पिता आनन-फ़ानन में रात में ही बारिश होने के दौरान बाजितपुर मृतका के ससुराल पहुंच गया था. बारिश की वजह से रात्रि में बाजितपुर में नहीं पहुंच सका. सुबह जब बाजितपुर पहुंचा तो एक झोंपड़ी में मृतका की लाश पड़ी हुई थी. घटना के बारे में जब जानकारी लेनी चाहा तो मृतका के ससुर ने मौत के बारे में कुछ भी नहीं बता पाया, लेकिन आस पड़ोस वाले ने बताया की मृतका ने फांसी लगा ली है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि मात्रा छह फीट ऊंची आवास में फांसी लगाना संभव नहीं हो सकता है, फिर मैं किंजर थाना को सूचित किया, जिसके बाद किंजर थाना दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को अरवल सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दी गयी. इस घटना को लेकर मृतिका के पिता चाचा व मृतका की छोटी बहन नीलम देवी ने किंजर थाना में लिखित आवेदन दिया है, जिसमें सूचक मृतका के पिता सोहन मोची है. सूचक ने दिये गये आवेदन में मृतका के पति समेत तीन सगे भाई को आरोपित किया है. साथ ही उनका कहना है कि यह घटना जान-बूझकर ससुराल पक्ष के द्वारा की गयी है. इस संबंध में किंजर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दरबारी चौधरी ने बतलाया कि घटना की जांच दोनों एंगल से की जा रही है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. मृतका के पांच बच्चे हैं जिसमें चार बेटा और एक बेटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel