जहानाबाद. शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर शुक्रवार को गाज गिरी. प्रशासन के बुलडोजर ने अतिक्रमण करने वाले गौशाला शेड और झोपड़ियां को गिरा दिया. अनुमंडल अधिकारी राजीव रंजन सिन्हा और सदर अंचल अधिकारी स्नेहा सत्यम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें नगर परिषद के जेसीबी और ट्रैक्टर के अलावा कर्मियों और पुलिस का सहयोग लिया गया. इस दौरान शहर के आंबेडकर चौक से पूरब दिशा की ओर घोसी मोड़ तक से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. शुक्रवार को गांधी मैदान के इलाके से घोसी मोड़ के बीच सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. अभियान के दौरान झोपड़िया बनाकर लगायी गयी कई अस्थाई दुकानें तोड़ी गयी. इसके अलावा गौशाला की झोपड़ियां तथा दुकानों के आगे लगे शेड को भी हटाने का काम किया गया. अभियान के दौरान फुटपाथ पर लगाये गये ठेले और फुटपाथ की दुकानदारों के अलावा सड़क किनारे लगायी गयी गुमटियों को भी सड़क किनारे से हटा दिया गया. डीएम अलंकृत पांडे के निर्देश पर सदर एसडीओ और सदर प्रखंड की सीओ स्नेहा सत्यम के द्वारा पहले इन अतिक्रमणकारियों को अपना अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया था. उनके द्वारा नहीं हटाए जाने के बाद अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया. हालांकि अभियान शुरू किए जाने के बाद कुछ लोगों ने अपना अतिक्रमण स्वयं ही हटा लिया किंतु बहुत सारे अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण नहीं हटाए. इसके बाद प्रशासन का बुलडोजर और उसके साथ आए मजदूर और पुलिस बल की टीम अतिक्रमण हटाने लगी. प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. अतिक्रमणकारियो ने अभियान शुरू होने के बाद अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। बाकी का काम नगर परिषद की ओर से आए बुलडोजर ने कर दिया. कई अस्थाई दुकानें हटाई गयी कई गुमटियों को हटाया गया जबकि कई दुकानों के ऊपर लगे शेड तोड़े गये. टीम ने सड़क पर लगे दो ठेले को हटा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

